तखत श्री हरीमंदिर साहिब पटना के अध्यक्ष निर्वाचित हुए जगजीत सिंह सोई, झारखंड के सिख समाज में खुशी की लहर...... सेवा सिंह
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी आज दिनांक 31, 12, 2022 सिख वेलफेयर सोसाइटी झारखंड, की बैठक सरदार सेवा सिंह की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय मैं हुई, इसमें तखत हरिमंदिर साहब पटना साहिब पटना, तखत पटना साहिब प्रबंध समिति के अध्यक्ष के चुनाव पर सर्वसम्मति से सरदार जगजीत सिंह सोही अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता जताई
और उन्हें बधाई संदेश भेजा.
ज्ञात हो पिछले दिनों सरदार अवतार सिंह हिट के आकस्मिक निधन से , यह पद रिक्त चल रहा था
सदस्यों ने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास जताया सरदार जगजीत सिंह सोई अपने कुशल निर्देशन में तखत हरिमंदिर साहब की प्रबंध समिति का संचालन सब को साथ लेकर चलेंगे ताकि तखत साहब की गरिमा नई ऊंचाइयों को छु सके.
बैठक में सरदार गुरमीत सिंह सतपाल सिंह बिट्टू, गुरचरण सिंह, हरेंद्र सिंह, हरदीप सिंह हरप्रीत सिंह एवं अन्य सदस्य थे
0 Response to "तखत श्री हरीमंदिर साहिब पटना के अध्यक्ष निर्वाचित हुए जगजीत सिंह सोई, झारखंड के सिख समाज में खुशी की लहर...... सेवा सिंह"
एक टिप्पणी भेजें