धनबाद –कोडरमा-चन्द्रपुरा रेलखंड में विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया l मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में
शनिवार, 19 अगस्त 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद –कोडरमा-चन्द्रपुरा रेलखंड में शनिवार दिनांक 19.8.23 को विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया l मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुल 200 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमे अनियमित टिकेट, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री और बिना टिकेट के यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे l इस दौरान उनसे 65845 रूपए जुर्माना वसूला गया व कड़ी हिदायत दी गई l जांच अभियान के दौरान वाणिज्य यातायात निरीक्षक/धनबाद सहित बड़ी संख्या में टीटीई , आरपीएफ, जीआरपी मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया l इस दौरान धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801), सियालदह एक्सप्रेस (13152), रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) ट्रेनों में चेकिंग की गई और इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी l
0 Response to "धनबाद –कोडरमा-चन्द्रपुरा रेलखंड में विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया l मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में"
एक टिप्पणी भेजें