शक्तिपुंज एक्सप्रेस का होगा रमना स्टेशन में ठहराव सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक भानु प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
शनिवार, 4 नवंबर 2023
Comment
धनबाद:धनबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शुक्रवार 5 नवंबर को सांसद विष्णु दयाल राम एवं विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रमना स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया गया।गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 08.48 बजे रमना स्टेशन पहुंचकर वहां से 08.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी सं. 11448 हावड़ा -जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 01.33 बजे रमना स्टेशन पहुंचकर वहां से 01.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |
0 Response to "शक्तिपुंज एक्सप्रेस का होगा रमना स्टेशन में ठहराव सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक भानु प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें