दुखद खबर सिंदरी हर्ल के सीनियर एचआर विक्रांत कुमार के पिता कपिल देवनारायण विद्यार्थी का निधन ..
रविवार, 16 मार्च 2025
Comment
सिंदरी: सिंदरी हर्ल के सीनियर एचआर मैनेजर विक्रांत कुमार के पिताजी श्री कपिल देव नारायण विद्यार्थी उनकी मृत्यु कल 15 मार्च 2025
हो गया उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी पटना के अस्पताल में एडमिट थे लगभग 40 दिनों से जानकारी के मुताबिक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था लगभग 40 दिनों से कोमा में पटना के अस्पताल में आईसीयू में थे डॉक्टरों ने 40 दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी थे उनकी मृत्यु 15 मई को सिंदरी मै हुआ जहां से उनके पैतृक गांव
ले जाया गया जहां दाह संस्कार हुआ उनकी आयु 75 वर्ष की थे वो कोल इंडिया से रिटायर हुए थे
0 Response to "दुखद खबर सिंदरी हर्ल के सीनियर एचआर विक्रांत कुमार के पिता कपिल देवनारायण विद्यार्थी का निधन .."
एक टिप्पणी भेजें