-->
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, राजगंज थाना में एफआईआर दर्ज

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, राजगंज थाना में एफआईआर दर्ज


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स ने आज राजगंज थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया।

इसकी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:15 बजे खान निरीक्षक  सुमित प्रसाद,  बसंत उरांव, राजगंज थाना के स.अ.नि.  अरूण कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ राजगंज थानान्तर्गत जांच अभियान चलाया गया। 

इस क्रम में डोमनपुर की ओर से आ रहे मुखिया होटल के पास बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। 

इसके बाद ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के मालिक, ट्रैक्टर के चालक, ट्रैक्टर पर लदे बालू एवं इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरूद्ध राजगंज थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Posts

0 Response to "अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, राजगंज थाना में एफआईआर दर्ज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4