बिरसा ने कहा "जहां दमन है वहां उलगुलान है" ...आनंद महतो
सोमवार, 9 जून 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिन्दरी: बिरसा परिसर मे स्वतंत्रता सेनानी एवं उलगुलान के नायक बिरसा मुण्डा की पूण्य दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे याद किया गया।
अपने संकल्प संदेश मे पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो ने कहा कि बिरसा एक स्वतंत्रता सेनानी ही नही बल्कि नेतृत्व करने की क्षमता रखते थे। समाज के शोषण से मुक्त करने के लिए कहे कि जहां शोषण है वहा उलगुलान है। गंदा समाज को स्वस्थ रखना उनकी प्रतिबद्धता थी इसलिए स्वस्थ समाज के लिए सफेद झंडा और हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए लाल झंडा जो उलगुलान का द्योतक है। आज भी विरसा मुण्डा दमन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेतृत्व के लिए खङा है जो प्रासंगिक है।
विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा कि बिरसा मुण्डा एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ आदिवासी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा स्वच्छता और आर्थिक रूप से सशक्त करने का भरपूर प्रयास किये। आदिवासी समुदाय को एकजुट कर उनकी संस्कृति को संरक्षित करने का भी काम किये।
उपस्थित सभी बिरसा प्रेमियो ने बिरसा मुण्डा अमर रहे, बिरसा हम तुम्हे नही भूलेंगे के गगन भेदी नारा देकर बिरसामय कर दिये।
कार्यक्रम को सफल आयोजन मे
सुरेश प्रसाद, अम्बुज कुमार मंडल, विमल कुमार,छोटन चटर्जी, सहदेव सिंह, महालाल हासदा,ध्रुव दास, फुल चंद हासदा ,विरिचि महतो,सागर मंडल, अमर सिंह, नुनु लाल टुडु डोक्टर हेड लाल डुडु, मधु दास, मधु सरकार, दशरथ ठाकुर, साजन हरिजन, ओमप्रकाश राम, रवि कुमार, विवेक रवानी, अजय रवानी, मंटू कुमार, राजू बावड़ी, , प्रताप बाउरी, आदी अहम योगदान दिए
0 Response to "बिरसा ने कहा "जहां दमन है वहां उलगुलान है" ...आनंद महतो "
एक टिप्पणी भेजें