
मोटरसाईकिल चोर पकड़ाया भेजा गया जेल
शुक्रवार, 2 नवंबर 2018
मोटरसाईकिल चोर पकड़ाया भेजा गया जेल
प्रखंड मंडरो । मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक मिर्जाचौकी के समीप से पैसन प्रो ब्लू रंग की मोटर साईकिल 30 अक्टूबर तकरीबन 1बजे को चोरी हो गई थी । मोटर साइकिल मालिक सोनू शाह जो की बिहार राज्य के पीरपैंती थाना क्षेञ के पकडिया गाँव के रहने वाले हैं । मिर्जाचौकी स्टेट बैंक में लगे सी सी टी कैमरा के आधार पर मोटर साइकिल चोर को मिर्जाचौकी थाना के पु अ नि उपेन्द्र सिंह ने थाना मोड़ के पास से दीपक कुमार मंडल एवं गोपाल कुमार पासवान को 1 नवम्बर को गिरफ़्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान दीपक कुमार मंडल एवं गोपाल कुमार पासवान ने मोटर साइकिल चोरी में संलिप्त दो युवकों का नाम बताया । इसके बाद थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी के साथ े पीरपैंती थाना के बाखरपुर गाँव में छापारी कर के दो युवक गौतम कुमार मंडल और रंजित कुमार पासवान को और एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ़्तार कर मिर्जाचौकी थाना लाया गया । इस अभियान मे थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय,पुअनि उपेन्द्र सिंह,सअनि संतोष कुमार सिंह,प्रमोद सिंह,मानकी देवगन एवं आरक्षी अजय कुमार,सुजित कुमार,शहजाद अंसारी,दिनेश कुमार सभी प्रशासन का पूरा सहयोग था। चारो युवकों से पूछताछ के बाद चारो युवकों को शुक्रवार को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया ।