
शिवसेना ने बढ़ाया दबाव, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना
महाराष्ट्र में सत्ता घमासान :
बड़ी खबर "भानुमित्र" लीडिंग वेब पोर्टल एवं राष्ट्रीय पत्रिका एक्सेकलुसिव:
महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी एनसीपी के हाथ मे चली गई है, एनसीपी जिस दल के साथ खड़ी हो जाएगी, सरकार उसी दल की बन जाएगी
भानुमित्र ब्यूरो एक्सेकलुसिव
शिवसेना ने बीजेपी पर सख्त बयान जारी किया है, तथा मख़ौल उड़ाई है, हालात देख कर नही लगता कि बीजेपी और शिवसेना की सरकार बन पाएगी , हालात खराब होते देख 30 अक्टूबर को अमित शाह उद्वव ठाकरे से मिलने पहुँच रहे है,
वही दूसरी ओर शिवसेना ने बढ़ाया दबाव, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना
अब पीएम मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में BJP के साथ सरकार बनाने से पहले शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि बैंकों का दिवाला, जनता की जेब के साथ सरकारी तिज़ोरी भी ख़ाली है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन होना है और इसी बीच सामना में आई यह टिप्पणी अहम है. शिवसेना के मुखपत्र सामना लिखा गया है कि किसानों, खेतीहरों के हिस्से में वेतन, बोनस का सुख नहीं. केंद्र की माई-बाप सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे. प्राकृतिक आपदा से लागत जितनी भी आमदनी नहीं लेकिन इस पर कोई कुछ उपाय नहीं बताता है. देश भर में आर्थिक मंदी, बाज़ार में धूम-धड़ाका नहीं दिख रहा है मंदी की वजह से ख़रीदारी में 30-40% की कमी आई है. नोटबंदी, जीएसटी से आर्थिक हालात दिनों-दिन बदतर हो रहे हैं, कारखाने खतरे में, उद्योग-धंधे बंद, रोज़गार निर्माण ठप हैं.
0 Response to "शिवसेना ने बढ़ाया दबाव, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना"
एक टिप्पणी भेजें