
असहाय वृद्ध जनो की मदद को 112 हर समय रहेगी तत्पर
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019
Comment
असहाय वृद्ध जनो की मदद को 112 हर समय रहेगी तत्पर।
गोरखपुर ब्यूरों।
पुलिस लाइन में जिले के कप्तान डॉ सुनील गुप्ता ने डायल 112 के दर्जनों गाड़ियों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव की जानकारी ली इस मौके पर उन्होंने डायल 112 की एक गाड़ी को खुद चला कर उसका अनुभव किया।इस मौके पर उन्होंने डायल 112 की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई वृद्ध महिला या पुरुष जो अकेले जीवन यापन करता रहा है अगर डायल 112 पर सूचना देता है की उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है या उसकी दवा खत्म हो गई है या उसे दवा की या डॉक्टर की जरूरत है तो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर उनका हर संभव मदद करेगी।यहां तक कि जरूरत पड़ने पर उनको हॉस्पिटल में भी भर्ती कराएगी। आगे एसएसपी ने कहा कि जिले की डायल 112 सदैव आम जनता व पीड़ितों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
0 Response to "असहाय वृद्ध जनो की मदद को 112 हर समय रहेगी तत्पर"
एक टिप्पणी भेजें