सिंदरी मे बढ़ती चोरियो कि वरदातो को लेकर डायबेक्स के सचिव अजय सिंह ने कि DSP भूपेंद्र रावत से मुलाक़ात
शुक्रवार, 7 जून 2024
Comment
डीएसपी कार्यालय में तन्मय सेन अजय सिंह के सात
सिंदरी :दिनांक 07/06/24 को रोहराबंध पोस्ट ऑफिस के पीछे तन्मय सेन के किराना दुकान मे विगत रात्रि मे हुई चोरी जिसमे लगभग तीन हज़ार नगद और हज़ारो का रासन का सामान चोरी कर लिया गया इसको लेकर डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने सिंदरी अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद रावत से मुलाक़ात किया एवं उनको सिंदरी कि गंभीर समस्याओं से अवगत कराया उनको ये भी बताया गया कि आज सिंदरी कि ये इस्थिति है कि लोग अपने घर को 1दिन के लिए भी बंद करके कही जा नहीं सकते है ऐसी हालात है कि छट घाट पर लोग जाते है 2घंटे मे घर पर चोरी कि वारदात हो जाती है, घर के आगे से एक दिन मे 2बाइक चोरी हो गई पिछले सप्ताह, सिंदरी चोरो का पिकनिक स्पॉट बन गया है इस भयावह वातावरण को दूर करने कि आवश्कता है, सिंदरी को अब कड़ी निंदा कि जरूरत नहीं है, कानून वैवस्था को कड़ाई से लागु करने कि जरूरत है जो लागु होगा और किसी सर्त पर चोरो को बक्सा नहीं जायेगा क्यूंकि अब पानी सर के ऊपर चला गया है, आगे अजय सिंह ने कहा जल्द उनका एक प्रतिनिधिमण्डल उपायुक्त महोदया से मिलकर उनसे सिंदरी मे अतिरिक्त पुलिस बल एवं नाईट गार्ड कि वैवस्था करने के लिए ज्ञापन सौपेगा!!
0 Response to "सिंदरी मे बढ़ती चोरियो कि वरदातो को लेकर डायबेक्स के सचिव अजय सिंह ने कि DSP भूपेंद्र रावत से मुलाक़ात "
एक टिप्पणी भेजें