विद्युत कार्यालयों, PSS, दफ्तरों में एक साथ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण का कार्य ।रविवार को श्रमदान देते हुए अपने कार्यालय एवं उसके परिसर को और साफ सुथरा रखने की कोशिश की।
रविवार, 4 जून 2023
Comment
वृक्षारोपण करते हुए आलोक केरकेट्टा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एवं दीपक प्रमाणिक सिंदरी में
वृक्षारोपण करते हुए आलोक केरकेट्टा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दिगवाड़ी में
परिसर की साफ-सफाई करते हुए आलोक केरकेट्टा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडलरवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद :पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज धनबाद एरिया बोर्ड के सभी विद्युत कार्यालयों, PSS, दफ्तरों में एक साथ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके माध्यम से जहां एक और कार्यालय को साफ सुथरा बनाना वहीं दूसरी ओर परिसर को हरा-भरा बनाने की कोशिश की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मिलकर अपनी मेहनत से *ऊर्जा पार्क* बनाने की भी नींव रखी! साथ-साथ आगे चलकर सभी कार्यालयों में रंग रोगन का भी कार्य किया जाएगा तथा लोगों की सुविधाओं हेतु और कदम दिए जाएंगे जिससे कार्यालय इको फ्रेंडली और पीपल फ्रेंडली हो सके। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता झरिया डिविजन के मनीष चंद्र पूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग ने आज रविवार को श्रमदान देते हुए अपने कार्यालय एवं उसके परिसर को और साफ सुथरा रखने की कोशिश की। निश्चित तौर पर आगे भी ऐसे कदम लिया जाएंगे इससे कार्यालय और हरा भरा हो सके। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने पर्यावरण को और बेहतर बनाने की शपथ भी ली। वही
वही दिगवाड़ी एवं सिंदरी में भी पौधारोपण किया गया सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सिंदरी/ दिगवाड़ी के आलोक केरकेट्टा के द्वारा और सिंदरी दिगवाड़ी के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने संकल्प लिया पर्यावरण को बचाने के लिए कचरे को सही स्थान तक पहुंचाएंगे। हर दिन घर से बहुत सारा कचरा निकलता है। इसमें सूखा व गीला कचरा होता है, जिसे लोग इधर उधर फेंक देते हैं। यही कचरा सही जगह पर न फेंकने के कारण जानवरों के पेट में या नदियों को गंदा करने का काम करता है। जिससे प्रदूषण फैलता है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत घर से करें। घर से निकलने वाले कचरे को कूड़ेदान में डालें। इस दौरान सूखे व गीले कचरे को अलग अलग रखें ताकि उन्हे सही से व्यवस्थित किया जा सके।
वहीं सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल दिगवाड़ी/ सिंदरी के आलोक केरकेट्टा ने कहा जब आप सफर पर जाएं तो वहां स्थित नदियों, झरने या झीलों को स्वच्छ रहने का प्रयास करें। अक्सर पर्यटन स्थलों पर झरना व झीलें लोगों को आकर्षित करती है, हालांकि सामान फेंक कर, कपड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि नदियों में फेंक देते हैं, जिससे जलीय जीवों को नुकसान होता है। साथ ही इन नदियों और झीलों की प्राकृतिक सुंदरता भी खराब हो जाती है।
इसके साथ साथ अभी ओटीएस कैंप प्रत्येक पंचायत ब्लॉक इत्यादि में लगाए जा रहे हैं जहां लोगों का दिसंबर तक का ऋण माफ किया जा रहा है। अभी तक कई लोगों ने इसका लाभ ले लिया है और ऐसे छूटे हुए ग्रामीण जिन्होंने अभी तक इसका लाभ किसी कारणवश नहीं ले पाए हैं उन से अनुरोध है कि वह शीघ्र अति शीघ्र आकर ओटीएस स्कीम का लाभ लें। साथ ही साथ सर समय बिजली का भुगतान जरूर करें। आने वाले दिनों में कई स्थानों पर ऊर्जा मेला का भी आयोजन किया जाएगा
0 Response to "विद्युत कार्यालयों, PSS, दफ्तरों में एक साथ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण का कार्य ।रविवार को श्रमदान देते हुए अपने कार्यालय एवं उसके परिसर को और साफ सुथरा रखने की कोशिश की।"
एक टिप्पणी भेजें