मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे .. कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह
मंगलवार, 13 अगस्त 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
🖋️धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन समिति की बैठक कोयला नगर स्थित नेहरू कंपलेक्स में संपन्न हुआ श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मजदूर की सेवा वर्षों वर्षों से करती रही है स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे राम नारायण शर्मा राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मजदूरों के लिए जो किया है वह बुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा की आए दिन नेताओं से और मजदूरों से यह शिकायत मिलती रहती है कि खासकर आउटसोर्सिंग के मजदूरों को जो स्वर्गीय राजेंद्र बाबू ने कोल इंडिया के साथ समझौता कराया था और आउटसोर्सिंग में काम करने वाले मजदूरों को कम से कम 16000 रुपए न्यूनतम पा वना होता है लेकिन आज मजदूरों का शोषण किया जा रहा है मजदूरों को 8 घंटे के बदले 12 घंटा काम कराया जा रहा है और उनको पूरा मजदूरी भी नहीं मिल पा रहा है राष्ट्रीय कुलियरी मजदूर यूनियन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने खासकर नेताओं से कहा कि इस पर कड़ी नजर रखनी होगी यहां मेडिकल अनफिट का भी बहुत समस्या है जिसे सी एम डी से मिलकर उसका निदान निकाला जाएगा आज कल इंडिया लिमिटेड के दैनिक मजदूर की संख्या बहुत कम हो गई है और आउटसोर्सिंग के सहारे ही कंपनी चल रही है हम सभी को मिलकर असंगठित मजदूरों को हर हाल में उनके हक की लड़ाई लड़नी होगी ताकि जो स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने कोलियरी को राष्ट्रीयकरण किया था उसे आगे भी इंदिरा जी के रास्ते पर ही चलने से मजदूरों का भला होगा उन्होंने घोषणा किया कि यूनियन मे रीजनल कमिटी का भी गठन किया जायेगा इस बैठक में यूनियन के महामंत्री एके झा ने विस्तृत रूप से अपना रिपोर्ट सदस्यों के बीच रखा और एरिया कमेटी और कोलियरी के अध्यक्ष तथा सचिव को मजदूरों से ज्यादा जुड़ने की सलाह दी तथा अपने यूनियन का सदस्य बनने पर जोर दिया
कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों को असंगठित मजदूर पर ज्यादा ध्यान देना होगा तभी जो मजदूर बेरोजगारी के रास्ते में भटक रहे हैं उन्हें रोजगार दिलाने में कारगर होगा श्री सिंह ने यह भी कहा की बीसीसीएल में मेडिकल अनफिट का केस जानबूझकर नहीं किया जाता है क्योंकि वह यह समझते हैं कि इन्हें रोजगार देना पड़ जाएगा यह ना तो मानवता के हिसाब से और ना ही उनके कर्तव्य में आता है
बैठक में मुख्य रूप से मिथिलेश कुमार सिंह रामप्रीत यादव वैभव सिंह बीरेंद्र अंबास्था श्यामल सरकार संतोष महतो सी पी संतन सकील अहमद रबी चौबे कयूम खान पंकज मिश्रा अजय कुमार सत्य नारायण चौहान अछैबरप्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Response to "मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे .. कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह "
एक टिप्पणी भेजें