-->
विद्यालय का गंदगी व अनियमितता देखकर भड़की प्रमुख रेशमी कुमारी

विद्यालय का गंदगी व अनियमितता देखकर भड़की प्रमुख रेशमी कुमारी



पप्पू यादव, नौडीहा बाज़ार

पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड के एक ऐसे विद्यालय हैं जो प्रखंड संसाधन केंद्र के सामने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नामूदाग जो सरकारी नियम कानून की ताक पर रखकर लकड़ी चूल्हे पर खाना पकाया जा रहा है वही विद्यालय का चारों तरफ गंदगी से अंबार भरा हुआ है इस विद्यालय में कुल बच्चा का नामांकन 650 है जो की उपस्थिति 371 बच्चा रहता है वही सोच के लिए बच्चों को शौचालय रहने के बावजूद भी गंदगी रहने के कारण खुला सोच में जाना पड़ता है साथी प्रमुख रेशमी कुमारी ने चावल स्टोर का निरीक्षण किया विद्यालय पंजीकरण एवं दैनिक उपस्थिति की जांच की गई जिसमें अनियमितता पाई गई वही प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने एवं विभागीय कार्रवाई करने की बात कही साथ ही प्रखंड संसाधन केंद्र नौडीहा बाजार का प्रमुख रेशमी कुमार ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला लटका पाया गया वहीं बिना सूचना के कई पदाधिकारी कार्यालय से गायब दिखे।

Related Posts

0 Response to "विद्यालय का गंदगी व अनियमितता देखकर भड़की प्रमुख रेशमी कुमारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4